Advertisement
भोपाल। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में की गई शिकायत जांच के बाद समाप्त कर दी गई है। लोकायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में आरोप झूठे निकले।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पुनीत टंडन से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के खिलाफ शिकायत करवाई थी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि छवि खराब करने के लिए झूठी शिकायत की गई। इससे मानसिक वेदना हुई, इसलिए शिकायतकर्ता के ऊपर 10 करोड़ की मानहानि का दावा करेंगे। मंत्री सिंह ने कहा कि राजनैतिक जीवन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बावजूद आरोप नहीं लगा है। कांग्रेस द्वारा जो शिकायतें की गई थीं, वह जांच में आधारहीन पाई गई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |