Advertisement
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, बेलपत्र और गूलर के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ कुमारी ज्योति चंद्रवंशी ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनके माता-पिता रनवीर और सुनीता चंद्रवंशी तथा परिजन स्मिता एवं योगिता, चंद्रवीर और दिव्यांश भी साथ थे।
मुख्यमंत्री के साथ गुना के सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल नायक, कमलेश सहरिया, ओमप्रकाश राठौर और पूरनचंद्र राठौर ने भी पौध-रोपण किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है, जिसके चलते वे रोजाना पौधारोपण करते हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |