Video

Advertisement


गुलाबगंज बनेगी नगर पंचायत : मुख्यमंत्री चौहान
bhopal, Gulabganj , Nagar Panchayat, Chief Minister Chauhan

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुलाबगंज को नगर पंचायत बनाया जाएगा। किसानों के खेतों में ट्रांसफार्मर लगवाए जाएंगे। विदिशा और गुलाबगंज के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। क्षेत्र में विकास के काम निरंतर हो रहे हैं। विदिशा में मेडिकल कॉलेज सहित पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है।

 

मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को गुलाबगंज में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। लाड़ली बहनों के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये से शुरू की गई योजना में शनै:-शनै: राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह की जाएगी। वर्तमान में 250 रुपये बढ़ाकर 1250 रुपये हर माह कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को अब सिलेंडर 450 रुपये में दिया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि पैसा सम्मान भी बढ़ाता है और जरूरतें भी पूरी करता है। लाड़ली बहना योजना से बहनों का घर-परिवार सहित समाज में मान-सम्मान बढ़ा है। यह योजना बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूँ। बहनों का दुख-दर्द दूर करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहूँगा।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके नाम छूट गए हैं, उन्हें आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री सम्मान निधि में किसानों को 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं और इतनी ही राशि राज्य सरकार द्वारा भी दी जा रही है। अभी अपने स्कूल की 12वीं कक्षा में प्रथम आने वाले एक-एक बेटे-बेटी को दी जा रही स्कूटी अगले साल से दो-दो बेटे- बेटियों को दी जाएगी। वृद्धजनों को रेल के साथ-साथ हवाई जहाज से भी तीर्थ-यात्रा कराई जा रही है। छात्र-छात्राओं को लेपटॉप, साइकिल, गणवेश, पुस्तकें उपलब्ध कराने के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जा रही है।

Kolar News 20 September 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.