Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। सियासी हलचल के बीच नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तीखे कमेंट वाली पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए कमलनाथ ने शिवराज सरकार की 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' पर निशाना साधते हुए तंज कसा है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा छीन लिए हैं जिन्होंने छप्पर, क्या भरोसा जन का उन पर। भाजपा सरकार अपने शासनकाल की अंतिम तिमाही में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ लाकर जनता को छलना चाहती है। जिस भाजपा ने बेकारी, बेरोज़गारी, महंगाई से न जाने कितने घर उजाड़ दिये हैं, वो किस मुँह से आवास की बात कर रहे हैं। घोषणाओं को लेकर भाजपा उपहास का विषय बन गयी है। भाजपा की हर घोषणा ‘जुमलों के महाकाव्य’ में एक नया अध्याय बनकर जुड़ जाती है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |