Advertisement
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है। वहां हमारी विजय पक्की है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी दिल्ली में दूसरे दिन भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है। यहां मध्य प्रदेश के हर विधानसभा सीट को लेकर चर्चा हो रही है। अभी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी रहेगी। हम सभी सीटों पर टिकट के दावेदारों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। अभी किसी का टिकट फाइनल नहीं किया जा रहा है।
सुरजेवाला ने कहा कि इतना तो तय है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की बौखलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते कुछ दिनों में अनेक योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं लेकिन मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकारने का मन बना लिया है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 15 जीआरजी स्थित कांग्रेस वॉर रूम में मंगलवार से ही मंथन जारी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |