Advertisement
भोपाल। भोपाल की गोविंदपुरा और नरेला विधानसभा में रविवार को आम आदमी पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। नरेला विधानसभा में भोपाल जंक्शन से प्रभात पेट्रोल पंप, अशोका गार्डन तक आप की बदलाव पदयात्रा निकाली गई। प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून की अगुवाई में निकाली गई पदयात्रा में हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा प्रभात पेट्रोल पंप पर आकर एक जनसभा में बदल गई।
वहीं गोविंदपुरा विधानसभा में बागसेवनिया थाने से बागमुगालिया तक प्रदेश प्रभारी बीएस जून की अगुवाई में बदलाव पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान गोविंदपुरा से विधानसभा प्रत्याशी सज्जन सिंह परमार भी मौजूद रहे। रास्ते भर कार्यकर्ता डीजे की धुन पर थिरकते रहे और आम आदमी पार्टी के समर्थन में जमकर नारे लगाए।
प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अबकी बार बदलाव की बयार बह रही है। अभी भले ही चीजें न दिख रहीं हों लेकिन नतीजे मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के पक्ष में और चौंकाने वाले आएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |