Advertisement
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में दलित युवक की हत्या की घटना पर दुख जताया है। मायावती ने शनिवार को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां संत रविदास के भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है। जो भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।
मायावती ने ट्विटर पर लगातार तीन ट्वीट कर सागर जिले में हुई घटना पर भाजपा सरकार को घेरा है। मायावती ने कहा कि सागर जिले में जहां अभी हाल में प्रधानमंत्री ने संत रविदास के स्मारक बनाने की नींव रखी। उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
मायावती ने कहा कि सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गों ने दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसकी मां को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ दिया। बहन के साथ भी मारपीट की। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |