Video

Advertisement


चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं कमलनाथः गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
bhopal, Kamal Nath , Narottam Mishra

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हिन्दुत्व के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने गृह नगर छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा कराई थी। अब वे अगले सोमवार यानी 14 अगस्त को महाकाल की सवारी में शामिल होने जा रहे हैं। वह उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्म मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि कमलनाथ चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

 

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने शुक्रवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सवाल यह है कि कमलनाथ महाकाल की सवारी में अब क्यों शामिल होंगे? चुनाव है इसलिए। यह मूल प्रश्न है, इसका कांग्रेस में कोई जवाब नहीं दे रहा। महाकाल की सवारी तो आदिकाल से निकल रही है। मेरे पूर्वजों के पहले से निकल रही है। अभी तक क्यों नहीं गए? वह तो मध्यप्रदेश में लंबे समय से सांसद रहे हैं। लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री रहे, मुख्यमंत्री रहे तब क्यों नहीं गए? अब इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि इनकी कांग्रेस पर संकट है। कांग्रेस को बचाने के लिए अब जो छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली राजनीति कर चुनावी हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।

 

 

 

कमलनाथ के एक शायराना अंदाज में किए गए ट्वीट पर भी गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने जो ट्वीट किया है, वह वे स्वयं नहीं बोल पाएंगे। ट्वीट किसी और ने किया होगा। वे तो स्वयं याद करके भी नहीं बोल सकते। कांग्रेस जो पॉलिटिकल पाखंड कर रही है, इसको जानता समझती है कि यह जो अभी चुनाव के समय क्यों कर रहे हैं? दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि- "उनकी हजारों बातों में हर बात थी, सिवाय उसके जिसकी दरकार थी। मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं। ‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं।"

 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत के लिए आतुर है प्रदेश की जनता

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के गौरव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मध्य प्रदेश की धरा पर पधार रहे हैं। यह हम सब का सौभाग्य है कि वह हमारे बीच में 100 करोड़ रुपये की लागत से बना रहे पूज्य संत रविदास के मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। एक श्रृंखला है आप देखें, चाहे वह भगवान श्रीराम के मंदिर की बात हो, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की बात हो, बाबा महाकाल की बात हो। इस श्रृंखला में संत रविदासजी के मंदिर की नींव रखी जा रही है। प्रदेश की जनता उनके स्वागत अभिनंदन के लिए आतुर है।

 

 

इंदौर में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना में हुई कड़ी कार्रवाई

गृह मंत्री ने इंदौर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को सजा सुनाए जाने के मामले में कहा कि इंदौर देहात के हातोद थाने का यह मामला है। 16 साल की बच्ची से गलत काम कर ब्लैकमेल करने का यह विषय है। जैसा सबको मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है वह करती है। भाजपा सरकार ने धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम बनाया। इंदौर के हातोद में मासूम का जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर दुष्कर्म करने के मामले में न्यायालय ने आरोपित को मोहम्मद साबिर दोषी ठहराते हुए धर्म स्वातंत्र्य कानून और अन्य विभिन्न धाराओं में 20 साल की सजा सुनाई है।

 

Kolar News 11 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.