Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली के बढ़े बिलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली स्थगित कर जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा पर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा है।
कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पहले से ही महँगाई से त्रस्त मध्यप्रदेश की जनता पर बढ़े हुए बिजली बिलों से महंगाई का डबल वार किया है। अब माननीय मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बढ़े हुए बिलों की जाँच कराएँगे, सच तो ये है कि जब तक वो जाँच कराएँगे तब तक वो चले जाएँगे। पूर्व सीएम ने कहा कि सच्चाई ये है कि भाजपा न तो जनविश्वास का जेनरेशन कर पा रही है, न विकास का ट्रांसमिशन और न ही कल्याणकारी योजनाओं का सच्चे ज़रूरमंद लोगों तक डिस्ट्रीब्यूशन कर पा रही है।
कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि दरअसल भ्रष्टाचार के लगातार बढ़ते जाने की वजह से भाजपा के दिखावटी सुशासन का ट्रांसफ़ॉर्मर उड़ गया है। अब उल्टे जनता ही भाजपा को आगामी चुनावों में करेंट देने के लिए तैयार बैठी है। बिजली के बढ़े बिल भाजपा की बत्ती गुल कर देंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |