Advertisement
भोपाल। वरिष्ठ भाजपा नेत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की आज (रविवार को) चौथी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्वराज को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा दीदी सुषमा स्वराज जी की आज चौथी पुण्यतिथि है। इस दुनिया से विदा हुए उन्हें चार वर्ष बीत गये, लेकिन आज भी लगता है कि वह हमारे बीच यहीं कहीं हैं। उनमें कुशल प्रशासक का गुण तो था ही, उनके व्यवहार में मां की ममता और बहन का प्यार स्पष्ट झलकता था। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि दीदी अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से हम सबके हृदय में एक पवित्र प्रकाश पुंज की भांति अनंत काल तक देदीप्यमान रहेंगी। मैं और उनके संसदीय क्षेत्र विदिशा के आमजन ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, देश व दुनिया के लोग भी उन्हें अनंत काल तक न भुला सकेंगे। पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |