Advertisement
भोपाल। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने मप्र में बढ़ रहे महिला अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर पर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबाेधित करते हुए विभा पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। मप्र देश का इकलौता राज्य है, जहां बहन-बेटियों को सबसे ज्यादा खतरा सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और उनके चमचों से है।
विभा पटेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021 में मप्र में हर रोज 8 बच्चियों सहित 17 महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं घटित हुई है। चाइल्ड क्राइम में भी मप्र टॉप पर है। हर तीन घंटे में एक मासूम के साथ रेप हो रहा है। हाल ही में मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में 13 साल की बच्ची के साथ निर्भया कांड की तरह बर्बरता की गई। इससे पहले नेमावर में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी बच्ची के साथ बलात्कार और परिवार के पांच लोगों को जिंदा जमीन में गाड़ देने की घटना कोई नहीं भूला है। उन्होंने कहा कि इस तरह की महिला विरोधी घटनाओं के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
विभा पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों हरदा जिले में एक ऐसे नेता को भाजपा की सदस्यता दिलायी गई, जिसे अदालत ने सेक्स रेकेट चलाने के आरोप में तीन साल की सजा सुनायी थी। इससे स्पष्ट होता है कि शिवराज सरकार शीर्ष स्तर से ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है, जो बहन-बेटियों के खिलाफ अत्याचार करते हैं। इसलिए मप्र की जनता ने बीजेपी का अर्थ बेटियों के लिए जानलेवा पार्टी रख लिया हैै।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |