Advertisement
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को अचानक प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के 74 बंगले स्थिति निवास पर पहुंचे। श्री राजपूत ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर का गुलदस्ता देकर आत्मीयता से स्वागत किया।
इस दौरान श्री तोमर ने प्रदेश के सियासी हालातों और चुनाव से जुड़े विषयों को लेकर श्री राजपूत से बंद कमरे में आधा घण्टा चर्चा की। इस मुलाकात के संबंध में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि श्री तोमर चुनाव प्रबंध समिति के मुखिया के साथ हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। हमारी मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी। उनका मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहा है। सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत से एक बार भाजपा की सरकार बनाएगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |