Advertisement
भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पी.सी. शर्मा ने आज सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं एवं विद्यार्थियों के भविष्य को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। व्यापमं घोटाले की हैट्रिक लगाते हुए व्यापम-3 घोटाला, जो कि पटवारी भर्ती परीक्षा के माध्यम से सामने आया है।
पीसी शर्मा ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा जिसके दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक फॉर्म भरे गए, पहले तो बड़े पैमाने पर फीस भाजपा सरकार ने इसमें ले ली, इसके बाद चुनावी वर्ष में 15 मार्च से 26 अप्रैल तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक के कॉलेज में कई सारे सफल अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलवाई गई। इसके बाद 1 जुलाई 2023 को भर्ती परीक्षा के परिणाम आए और परिणाम आते ही प्रदेश भर के अभ्यर्थी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।
पीसी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की परंतु कांग्रेस एवं प्रदेश के युवाओं के बढ़ते विरोध को देखकर सीएम शिवराज चौहान को यह मानना पड़ा कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से इस भर्ती पर रोक लगाने की बात कही। पीसी शर्मा ने सवाल पूछते हुए कहा कि इस बाबत एक सदस्यीय जांच आयोग की घोषणा की गई परंतु अभी ऐसी खबरें आई हैं कि जांच आयोग को ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |