Advertisement
कोलार में राजनीति इस कदर हावी है कि इलाके के नेताओं ने वार्ड क्रमांक 83 के राजहर्ष कॉलोनी में एक बार फिर से सरकारी जमीन पर अवैध दुकानें बना ली हैं । यहां दो भाजपा पार्षद के समर्थकों में अवैध निर्माण कर दुकानें बनाने की होड़ चल रही है। सूत्रों की मानें तो ललिता नगर स्थित मुख्य नाले की जमीन खुलेआम दुकानें बनाई जा रही हैं। कार्य चालू होने के बावजूद भी निगम अफसर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी स्थानीय पार्षद पर सोसायटी की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें निर्माण करने का आरोप लग चुका है। यह मामला विधानसभा में उठा था।
कोलार के अधिकांश नालों पर कब्जे हैं। नालों पर हो रहे कब्जे से आसपास के रहवासी चिंतित हैं। यह रहवासी अब शीघ्र ही महापौर आलोक शर्मा और विधायक रामेश्वर शर्मा से शिकायत करेंगे कि आखिर नाले पर कब्जे क्यों करवाए जा रहे हैं। साथ ही उन अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की जाएगी, जिन्होंने परमिशन दी। और अगर परमिशन नहीं है, अवैध निर्माण हो रहा है तो इसे रोका क्यों नहीं जा रहा है।
मौके पर काम करने वाले लोगों का कहना है कि हमारे पास नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन है। इसके बाद ही हम यह निर्माण करा रहे हैं। जहां दुकानें बन रही हैं। नाले से यह दूरी पांच से दस फुट की ही है। अब समझ में नहीं आ रही कि नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा के अधिकारियों-कर्मचारियों को यह नाला क्यों नहीं दिखा।
इन दो मामलों में से एक केस में तहसीलदार विनोद सोनकिया अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दे चुके हैं। दूसरी ओर जेडओ शैलेष चौहान बोले हम इस मामले की जांच कराएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |