Advertisement
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर दिए बयान पर आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने आप से बतौर पीएम अपने तीसरे कार्यकाल की दावेदारी ठोंक रहे हैं। क्या भाजपा में बाकी नेता अब उन्हें पीएम बनते नहीं देखना चाहते हैं जो उन्हें खुद अपनी दावेदारी का ऐलान करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का खुद की दावेदारी करना बताता है कि भाजपा में भी सब ठीक नहीं चल रहा है।
रानी अग्रवाल ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि क्या भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के ही कुछ महत्वाकांक्षी नेता नहीं चाहते हैं कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम फेस रहें और इसलिए अब खुद प्रधानमंत्री को ये बोलना पड़ा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमी हम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में 73 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा में चुनाव लड़ने के लिए क्राइटेरिया उनके लिए नहीं होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |