Video

Advertisement


इंदौर पहुचें रेसलिंग फेडेरशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरणसिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याणसिंह कालवी की 31वीं पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए

भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडेरशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरणसिंह गुरुवार दोपहर इंदौर आए। वे देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के तक्षशिला ऑडिटोरियम में करणी सेना के बैनर तले आयोजित पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याणसिंह कालवी की 31वीं पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए हैं। वे कुछ देर में करनी सेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।उनके कार्यक्रम में आते ही कार्यकर्ताओं ने बजरंग पूनिया मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए तो मंच से ही सांसद सिंह को इस तरह की नारेबाजी से रोकना पड़ा। इसके बाद ब्रजभूषण शरणसिंह जिंदाबाद के नारे लगने लगे।मुझ पर एक हमला हुआ, लेकिन मेरे भाईयों आपने देखा होगा कि मैंने अपने चेहरे पर कभी शर्मिंदगी नहीं आने दी। कभी कोई कमजोरी नहीं आने दी। राष्ट्र कवि दिनकर जी ने एक लाइन लिखी थी, सच है विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, पल एक नहीं धीरज खोते, संकट का चरण न गहते हैं, जो आ पड़ता सब सहते हैं। IDA अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि ब्रजभूषण के लिए खेल भगवान है और खिलाड़ी देवता तुल्य। हमारे पूर्वज की कसमों को हमारे आज के युवाओं को आगे बढ़ाना चाहिए।एआईसीटीएसएल इंदौर की PRO मालासिंह ठाकुर ने कहा कि कल्याणसिंह कालवी ने पूरा जीवन संपूर्ण सामाजिक कल्याण के लिए काम किया। उन्होंने सिर्फ़ राजस्थान ही नहीं बल्कि 36 कौमों (समाज) के लिए काम किया है।भवानीसिंह कालवी ने कहा ब्रजभूषण सिंह ने झूठ के खिलाफ जो दंगल लड़ा वह समाज के लिए गर्व की बात है। मैंने खुद उनके घर जाकर देखा कि वे अपने लोगों को कितना अच्छे से ख़्याल रखते हैं।करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने बताया कि पहली बार ब्रजभूषण शरण सिंह बार इंदौर आए हैं। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में करणी सैनिक के कार्यकर्ता इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

Kolar News 27 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.