Advertisement
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में जन आक्रोश महारैली के जरिए चुनावी अभियान का आगाज किया। उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता के लिए 6 गारंटी दी। साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार ने भ्रष्टाचार में भगवान को भी नहीं छोड़ा।प्रियंका ने कहा कि मैं सिंधिया पर भी 10 मिनट बोल सकती हूं कि किस तरह अचानक उनकी विचारधारा पलट गई, लेकिन मैं जनता का ध्यान भटकाने नहीं आई हूं, इसलिए जनता के मुद्दों की बात करूंगी। ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा में प्रियंका ने बृज भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा- सब भैया-बहनन आपको हमारी राम-राम।प्रियंका ने कहा- मणिपुर में 77 दिन से हिंसा हो रही है। भयावह अत्याचार हो रहा है। ...और हमारे प्रधानमंत्री ने 77 दिन के लिए इस पर कोई बयान ही नहीं दिया। कल एक भयावह वीडियो सामने आने के बाद मजबूरी में एक बयान दिया। इसमें एक वाक्य बोला और उसमें भी राजनीति घोल दी। उसमें उन प्रदेशों का नाम लिया जिनमें विपक्ष की सरकार है।हमारे देश की परंपरा रही है कि हम नेताओं में सरलता, सभ्यता और सच्चाई ढूंढते हैं। हम चाहते हैं हमारे नेता में ऐसे गुण हों। आरोप-प्रत्यारोप, एक-दूसरे की बुराई के बीच जनता के असली मुद्दे डूब जाते हैं। आजकल अहंकार की राजनीति चलती है। मैं यूपी गई तो मुझसे कहा- दीदी बड़ी गाड़ी में बैठो। मैंने पूछा क्यों- तो उन्होंने कहा भौकाल दिखना चाहिए। आजकल भौकाल की राजनीति है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |