Advertisement
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश के मतदाताओं को दिग्विजय सिंह के साथ-साथ कमलनाथ के शासनकाल की भी याद दिलाई और खबरदार रहने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने ग्वालियर दौरे पर आईं प्रियंका गांधी वाड्रा से भी कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर जवाब मांगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि याद कीजिए वो दिन, जब 2003 तक श्रीमान बंटाधार जी की सरकार हुआ करती थी। तब न बिजली थी, न पानी और न ही सड़कें। इसके अलावा सवा साल वो भी थे, जब जनता से किए गए वादे निभाए नहीं गए। कांग्रेस ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। प्रियंका गांधी अब मध्य प्रदेश आई हैं, तो उन्हें इन बातों का जवाब देना होगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा मुस्कुराइए इसलिए मध्यप्रदेश में क्योंकि मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। याद कीजिए वो दिन जब 2003 तक श्रीमान बंटाधार जी की सरकार हुआ करती थी ना पानी, ना बिजली, ना सड़के और सवा साल वो भी याद कीजिए जब किए गए वादे निभाए नहीं गए। कर्जमाफी हो, बेरोजगारी भत्ता हो, किसानों को समर्थन मूल्य को ऊपर बोनस देना हो एक भी वादा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया था। मैडम प्रियंका जी... बेटियों की हम शादी करते थे बेटियों की शादी तो हो गई लेकिन उनका पैसा नहीं दिया। हम लोग बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को ₹1000 हर महीने देते थे कमलनाथ जी ने वह भी बंद कर दिए थे। बेटा - बेटियां अगर अच्छे नंबर लाते थे तो उन्हें हम लैपटॉप देते थे हमारी योजना बंद कर दी, संबल योजना बंद कर दी, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी और और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान जो गरीबों के सर पर छत देने का काम करते हैं कांग्रेस की सरकार ने सवा साल में वह भी वापस लौटा दिए थे और जल जीवन मिशन पर तो काम ही शुरू नहीं किया। जब प्रियंका जी आई है तो इन बातों का उनको जवाब देना पड़ेगा..!
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |