Advertisement
भोपाल। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट होने की कोशिश में लगे विपक्षी दलों के गठबंधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अभी दूल्हा तय नहीं हुआ और फूफा नाराज हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और समर्थन की बाढ़ देख कर सभी विरोधी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को अपने नियमित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान भोपाल के स्मार्ट उद्यान में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता इतनी जबर्दस्त है कि अलग-अलग राज्यों में एक-दूसरे को पानी पी-पीकर गाली देने वाले, कोसने वाले, आपस में लड़ने वाले सभी दागदार इकट्ठा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रति समर्थन की बाढ़ देख सभी विरोधी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार और लालू यादव सभी नेताओं के बयान देख लीजिए। अभी (उनका) दूल्हा तो तय नहीं हुआ, पर फूफा नाराज हो गए। कल क्या होगा, कौन जाने।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |