Advertisement
सीहोर। भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शनिवार को सीहोर में प्राचीन गणेश मंदिर पहुंच कर भगवान की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड मतों से जीतेगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुन: मुख्यमंत्री बनेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सीहोर आगमन पर भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उमा भारती प्राचीन गणेश मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में कोई घोटाला नहीं हुआ है। विपक्ष के आरोपों के बाद हमारी सरकार के द्वारा जांच कराई जा रही है। पूरे मामले का सच जल्दी ही सामने आएगा। उन्होंने ईसाई मिशनरी स्कूल द्वारा सनातनी छात्रों को तिलक लगाने व कलावा बांधने से मना करने को लेकर कहा कि कलावा और तिलक लगाना निजता का अधिकार है। इसका हनन कोई भी नहीं कर सकता है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |