Advertisement
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ रविवार रात को अजाक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। फेसबुक आईडी से आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक गोलवरकर को लेकर डाली गई पोस्ट के मामले में इंदौर, राजगढ़ के बाद अब उज्जैन में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अजाक थाने में उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित धारा 505 के तहत केस दर्ज कर किया है।भेरूनाला वाल्मीकि बस्ती निवासी राजकुमार घावरी ने अजाक थाने में रविवार दोपहर को आवेदन दिया था। इसके बाद पुलिस ने रात को धारा 505 के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 के तहत दिग्विजयसिंह नामक फेसबुक आईडी पता श्यामला हिल्स भोपाल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।फरियादी ने एफआईआर में उल्लेख किया कि दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से आरएसएस के द्वितीय सर संघचालक गोलवलकर को लेकर फर्जी व भ्रामक पोस्ट डालकर जातिगत भावनाओं आहत करने एवं समाज मे विद्वेष फैलाया। संघ के गोलवलकर की पोस्ट में लिखे नाम की कोई किताब ही नहीं है। दिग्विजय सिंह के द्वारा की गई ऐसी फर्जी व भ्रामक पोस्ट से आमजन की जातिगत भावनाएं आहत हुई है। साथ ही अनुसुचित जाति के लोगो को नीचा दिखाने और आपस में अन्य जाति व धर्मो से विवाद करने के उद्देश्य से यह पोस्ट की है। राजकुमार घावरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |