Advertisement
सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के मामले में बीजेपी चौतरफा घिरी नजर आ रही है। कांग्रेस ने आरोपी के बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी होने और सीधी विधायक का प्रतिनिधि होने के आरोप लगाए। आज भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने यह दावा किया कि आरोपी युवा मोर्चा का पदाधिकारी नहीं हैं।भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय के मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वैभव पवार ने अगले तीन महीनों में होने वाले युवा मोर्चा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया- अगले तीन महीनों तक युवा मोर्चा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। 4 जुलाई को सीखो कमाओ योजना मप्र सरकार ने शुरू की है। इस योजना के जरिए 700 फील्ड में युवा प्रशिक्षण लेंगे। ट्रेनिंग के दौरान आठ से दस हजार तक प्रतिमाह स्टायपेंड मिलेगा। इस योजना के प्रचार-प्रसार की कमान युवा मोर्चा संभालेगा। सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। स्कूल, कॉलेज में युवाओं के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। ब्लॉक लेवल पर युवा सम्मेलन करेंगे।पवार ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कैंपस ऑरिएंटेड वर्किंग के लिए मोदी एंबेसडर के कार्यक्रम प्रदेश भर में करके कॉलेज का प्रमुख बनाएंगे। अगस्त में युवा संकल्प यात्रा, तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। दिसंबर में युवा टाउन हॉल के कार्यक्रम होंगे। तीन महीनों तक लगातार कार्यक्रमों के जरिए भाजपा सरकार की योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाएगा। बीते दिनों युवा मोर्चा द्वारा 15180 स्थानों पर नव मतदाता चौपालों का आयोजन किया गया। इसमें 6 लाख 70 हजार युवाओं ने सहभागिता निभाई। युवाओं के बीच 2003 के पहले की स्थिति और भाजपा की सरकार में मप्र की बदली तस्वीर को रखा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |