Advertisement
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे दतिया हादसे के पीड़ित परिवार के गांव बिल्हेटी के लिए रवाना हुए। जहां पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर, हादसे में जान गंवाने वाले तीन बच्चों, एक युवक और महिला को अपनी श्रद्वांजलि दी।गौरतलब है कुछ दिन पहले ग्वालियर के बिल्हेटी गांव से बेटी की शादी के लिए टीकमगढ़ जा रहे खटीक परिवार का ट्रक दतिया में पलट गया था। हादसे में पांच लोगों की जान गई थी। बिल्हेटी रवाना होने से पहने केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने के मामले की निंदा करते हुए, आरोपी पर सख्त कार्रवाई होने की बात कही।एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा - अतिथि देवो भवत:। ग्वालियर - चंबल अंचल की माटी की परंपरा में अतिथियों का स्वागत किया जाता है। प्रजातंत्र में सभी को जनता के बीच अपनी बात रखने का हक है। विपक्ष की वर्तमान सोच और विचारधारा राजनीति की है। देश , किसान , नौजवान और महिलाओं के बारे में नहीं है। विपक्ष केवल एक ही सोच पर केंद्रित है। कुर्सी की सोच, सत्ता की सोच। मीडिया के एक अन्य सवाल पर बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि कोई किसी का गढ़ नहीं होता। गढ़ कहना - ओछी मानसिकता है। आधुनिक युग में प्राचीन युग की तरह जनता से एक रिश्ता होता है। एक संबंध होता है। यह सोच और प्रवृत्ति की कठिनाई सदैव कांग्रेस में रही है
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |