Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस की गुटबाजी सड़कों पर आ गई है। एक दिन पूर्व कांग्रेसी युवा नेता और उनके समर्थकों के बीच जमकर गाली-गलौज मारपीट हुई। कांग्रेस नेताओं की लड़ाई पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का हाथ हाथापाई के साथ, यह गुटबाजी और अंतर्कलह की लड़ाई है।
गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ने ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं के आपस में भिड़ने पर कहा कि इससे साफ होता है कांग्रेस का हाथ हाथापाई के साथ, यह गुटबाजी और अंतर्कलह की लड़ाई है। क्षत्रपों के सामने लड़ रहे हैं, उन्हें पता है कि सरकार कांग्रेस की नहीं आनी है। वहीं 8 जुलाई मुख्यमंत्री निवास में होने वाली टिफिन बैठक को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी मीटिंग में रणनीति नहीं बनती। हमारी रणनीति सेवा और विकास है।
शिवपुरी मामले के आरोपियों के घर चले बुलडोजर
गृहमंत्री मिश्रा ने प्रदेश के शिवपुरी में हुई घटना को लेकर कहा कि शिवपुरी के नरवर में दलित व्यक्ति के साथ हुई तालिबानी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। इसे दबाने के लिए कांग्रेस के लोगों ने प्रशासन को फोन किए। यह घटना बर्दास्त नहीं की जाएगी। घटना में शामिल अजमल,आरिफ, शाहिद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है, आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने के साथ अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। वहीं सीधी कांड मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। घर पर बुलडोजर चल गया है। आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |