Advertisement
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद मंडी चुनाव होंगे। मंडी चुनाव में कई सालों से देरी हों रही है यह सहकारिता मंत्री भी मान रहें है। एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का कहना है कि ना सिर्फ मंडी चुनाव बल्कि कोऑपरेटिव चुनाव भी नही हुए है, जो कि कोर्ट की दृष्टि से रुके थे।मध्यप्रदेश में सैकड़ों सहकारी समितियां डिफाल्टर घोषित की गई है, जिसको लेकर सहकारिता मंत्री का कहना है कि ये सब कमलनाथ की सरकार के कारण हुआ है, उन्होंने किसानों से झूठे वादे किए कि कर्ज माफ होगा पर हुआ नही, कमलनाथ ने सोसायटियों को आदेश कर दिया कर्ज मांफी का। सरकार को 5600 करोड़ रुपए बैंकिंग सिस्टम में डालना था, पर ऐसा हुआ नही जिसके कारण किसान डिफाल्टर हों गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2110 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले, और करीब 10 लाख किसानों को कर्ज मांफी दी गई है।जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस और आप जितना हाथ-पैर मार ले कुछ नही होगा। सहकारिता मंत्री का कहना है कि मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी कितने भी दौरे कर ले पर उससे कोई फर्क नही पड़ता है। प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश में भी जान लगा दी पर हालात ऐसे हुए की केंडीडेट लड़ाने के लिए उनके पास लोग नही है, इसी तरह आम आदमी पार्टी की स्थिति है। दिल्ली- पंजाब में झूठ बोलकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा, हिमाचल, गुजरात और उत्तरप्रदेश में भी इन्होंने ताकत लगा दी पर हुआ कुछ नही। सहकारिता मंत्री ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |