Video

Advertisement


मंदसौर: विधायक द्वारा युवक को थप्पड मारने का मामला पहुंचा थाने
Mandsaur,  MLA ,village Daloda Rail

मंदसौर। ग्राम दलौदा रेल निवासी आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिलाध्यक्ष अरुण परमार ने दलौदा थाने पहुंचकर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के खिलाफ आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया कि पुलिया नहीं बनने का सवाल किया तो विधायक भडक गये और काॅलर पकडकर थप्पड मारा और धमकी भी दी।

 

घटना संबंधी एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सफेद स्कार्पियों दिख रही है, जो कि विधायक की बताई जा रही है। हालांकि, वीडियो में विधायक सिसौदिया नजर नहीं आ रहे हैं। आवेदन में कहा गया है कि मेरे साथ कोई दुर्घटना या अनहोनी हो सकती है, इसलिए विधायक पर कार्रवाई की जाए।

 

इस मामले में दलौदा थाना प्रभारी संजीवसिंह परिहार का कहना है कि आवेदन आया है, जिसकी जांच की जा रही है। उधर, इस मामले को लेकर विधायक का कहना है कि मैं गांव में जरूर गया था। मेरी विधानसभा का क्षेत्र है, लेकिन जो बताया जा रहा है, ऐसा कुछ नहीं हुआ और इस बात को बढा-चढाकर कर बताया जा रहा है। वैसे भी ये आप पार्टी वाले हैं, कुछ भी कर सकते हैं। मुझे इस मामले में स्पष्टीकरण देने की कोई जरूरत नहीं है।

 

घटना के बाद अरूण परमार के साथ आप पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, मीडिया प्रभारी प्रकाश दोसावत सहित अन्य पदाधिकारी दलौदा थाने पर पहुंचे और ज्ञापन दिया। मामले में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह गुर्जर का कहना है कि यदि ऐसा कुछ हुआ है तो विधायक को ऐसा नहीं करना चाहिए जनता के सवालों को शांति से उत्तर देना जनप्रतिनिधि का काम भी है और फर्ज भी इस प्रकार बौखलाहट ठीक नहीं होती।

Kolar News 4 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.