Advertisement
महाराष्ट्र की राजनीती में हुई उठापटक की चर्चा देशभर में हो रही है। एनसीपी के नेता अजित पवार ने छगन भुजबल सहित करीब 30 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया है। इस उठा-पटक को लेकर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने इसे कर्मों का फल बताया है।भोपाल में मीडिया से चर्चा में सीएम शिवराज ने कहा, 'यह कर्मों का परिणाम है। जैसी करनी - वैसी भरनी। अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग समाप्त है। शिवसेना भी गई, एनसीपी भी गई। देश तो मोदी जी के पीछे खड़ा है। बाकी जगह भी देखिए क्या होता है।'विपक्षी दलों की एकजुटता पर सीएम शिवराज ने कहा, 'यह जो गठबंधन है, यह ठगबंधन है। अलग-अलग भ्रष्टाचार करने वाले, बेईमानी करने वाले, समान स्वार्थों के कारण कहीं इकट्ठे हो रहे हैं। कहीं मारे ना जाएं। पकड़े न जाएं। इसलिए ये सब इकट्ठे हो रहे हैं। जब ऐसा गठबंधन बनता है तो वह बेमेल होता है। वैचारिक नहीं होता। इसमें जो अच्छे लोग होते हैं, वे बेचैन हो जाते हैं। ऐसे गठबंधन को देखकर कई लोग ऐसे हैं जो राष्ट्रीय हित में फैसला करते हैं।'
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |