Advertisement
रविवार को जिले की सिराली तहसील मुख्यालय पर नगर परिषद के द्वारा गांव का विकास नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेता अभिजीत शाह के साथ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद में सांसद प्रतिनिधि की दुकान के सामने बेशरम के पौधे रोपे गए। कांग्रेस नेता अभिजीत शाह का कहना है कि ग्राम पंचायत से बनाई गई नगर परिषद के गठन को एक साल से अधिक समय हो चुका है। लेकिन क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया है।बारिश शुरू होने के साथ ही मुख्य सड़क पर पानी भरा हुआ है। जिससे राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद में कई खामियां है। जिन लोगों ने नगर परिषद को अपने प्रतिष्ठान से सामान दिया है। उनके बिलों का भुगतान नहीं हो पाया है। वहीं एक वर्ष के कार्यकाल में अध्यक्ष की हठधर्मिता के चलते चार सीएमओ के ट्रांसफर हो चुके हैं। अब पांचवें सीएमओ आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि नगर परिषद का विकास कागजों में चल रहा है। सड़क पर भरे पानी की निकासी के लिए अब तक कोई समाधान किया। जिस कारण ग्रामीण गंदे पानी से होकर आना-जाना करते हैं। इसी मार्ग पर शीतला माता मंदिर भी बना हुआ है। मंदिर आने-जाने वाले ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है।इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेशर्म के पौधे लगाकर विरोध किया और बेशर्म नगर परिषद के नारे भी लगाए। इस दौरान उमेश पाटील, असलम खान, आनंद शिंदे, पवन भायरे, पार्षद बहादुर सिंह, पार्षद हयाद पटेल, रशीद खान, रामकरण चौरे सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |