Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए भोपाल का मास्टर प्लान बदल दिया है। इस संबंध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने आज शुक्रवार को सुझाव एवं आपत्ति लगाने के अंतिम दिन सम्पूर्ण भोपाल के मास्टर प्लान को लेकर टीएनसीपी कार्यालय में पहुंचकर जिला कांग्रेस द्वारा सुझाव एवं आपत्ति दर्ज कराई गयी है।
कैलाश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कमलनाथ के विजन के अनुसार भोपाल का सही मास्टर प्लान तैयार किया गया था, जिसमे सभी वर्गों का हित शामिल था। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए मास्टर प्लान को बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि भोपाल का मास्टर प्लान पूरी तरह से बदल दिया गया, इस पर पुर्नविचार होना चाहिए। इस अवसर पर भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा, कोलार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामराज तिवारी उपस्थित रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |