Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पसमांदा मुसलमानों को लेकर चिंता जाहिर की। मंगलवार भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने पसमांदा मुसलमानों को लेकर जो कहा उस पर राजनीति शुरू हो गई है। बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने पीएम के बयान को लेकर ट्वीट किया।बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, `पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा भोपाल में बीजेपी के कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर यह कहना कि भारत में रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान ’पसमांदा, पिछड़े, शोषित’ हैं, यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है] जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है`।मायावती ने आगे लिखा "अतः अब ऐसे हालात में बीजेपी को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण मिलने का विरोध भी बंद कर देने के साथ ही इनकी सभी सरकारों को भी अपने यहां आरक्षण को ईमानदारी से लागू करके तथा बैकलॉग की भर्ती को पूरी करके यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं."भोपाल में बीजेपी के बूथ वर्कर्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने मिस्र दौरे का जिक्र करते हुए कहा था कि मुस्लिम धर्म के पसमांदा समुदाय को इतना शोषण किया गया है, लेकिन इसकी कभी चर्चा नहीं होती है। उनकी बातें सुनने के लिए भी कोई तैयार नहीं होता है। पसमांदा मुसलमानों को आज भी बराबरी का दर्जा नहीं मिला है।उन्होंने कहा था, "पसमांदा के साथ इतना भेदभाव किया गया है कि उनकी आने वाली कई पीढ़ियों तक को इसका भुगतान करना होगा। बीजेपी सरकार ने ही उन्हें पक्का घर और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं। हम उसके पास जाकर उनके विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे।" बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का खास तौर पर पसमांदा मुसलमानों पर फोकस है। इसको लेकर पार्टी ने कई कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं। बीजेपी के नेता पसमांदा मुसलमानों को लेकर नरम रुख अपनाए हुए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |