Advertisement
बहुत ही कम मौके होते हैं जब विपक्षी दलों के नेता एक-दूसरे की तारीफ करते हैं.एक-दूसरे पर जुबानी प्रहार करने वाले नेता भी एक-दूसरे की तारीफ करते हैं तो सुनकर अनोखा लगता है.केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की तारीफ की है। दिग्गी के पैदल चलने की क्षमता पर मोदी सरकार में मंत्री नितिन गड़करी ने उनकी खुले दिल से तारीफ की है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के अलावा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, लेखक और पत्रकार विजय जगताप, पूर्व मंत्री हर्षवर्द्धन पाटिल, विधायक अश्विनी जगताप, पूर्व विधायक उल्हास पवार, अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष डॉ सदानंद मोरे, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले, पुणे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय जगताप मौजूद थे .महाराष्ट्र के पुणे में प्राध्यापक रामकृष्ण मोरे के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पिंपरी चिंचवड़ पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर मौजूद दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा "कितना बड़ा आश्चर्य का यह है दिग्विजय जी, मेरी तो हिम्मत नही होगी, मैं शायद आपसे छोटा हूं पर इतना आप पैदल जा सकते हैं, रियली आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपका अभिनंदन।"
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |