Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार और युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। नशे के सौदागर युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। नशा करने वालों में युवतियां भी पीछे नहीं हैं।
रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में जकड़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर में हैं। सिर्फ 3 साल में इंदौर में ड्रग्स एडिक्ट युवाओं की संख्या में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा चिंता की बात तो ये है कि इन युवाओं में 20 से 35 साल की युवतियों की संख्या सबसे ज्यादा है। 3 सालों में शहर में सिंथेटिक ड्रग्स की सप्लाई भी 17 फीसदी तक बढ़ी है।
आप की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की आदत से प्रदेश में क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार पर पुलिस द्वारा अंकुश न लगा पाने से ये बात साबित होती है कि पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है। मध्य प्रदेश में धड़ल्ले से मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है लेकिन पुलिस को खबर भी नही हैं। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं पुलिस भी नशे के कारोबारियों के साथ मिली है और उनसे रुपये लेकर नशे के कारोबार की उसने मूक सहमति दे दी है।
रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रही मादक पदार्थों की लत लगने से न केवल युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है बल्कि हर रोज घरेलू हिंसा और प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में मध्य प्रदेश ड्रग्स प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में भले ही युवाओं को रोजगार और बेहतर शिक्षा न मिल पा रही हो लेकिन नशे का सामान उन्हें आसानी से मिल रहा है।भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल है। ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |