Advertisement
राजधानी भोपाल में रविवार शाम को हुई तेज बारिश ने शहर के अनेक इलाकों में जलभराव के हालात पैदा कर दिए। मानसून की पहली ही तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। इसे लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा है। सीनियर पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान समेत अन्य कांग्रेस पार्षदों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मई में ही नालों की सफाई पूरी कर ली जाना थी, लेकिन अब तक आधे नालों की सफाई नहीं हुई है।भोपाल में कुल 781 बड़े नाले हैं। डेढ़ महीने में करीब आधे नालों की सफाई ही हुई है। बाकी नालों की सफाई निगम करा रहा है, लेकिन बारिश शुरू होने से हालात बिगड़ने लगे हैं। रविवार को ही बारिश होने से हालात बिगड़ गए थे। कई इलाकों में पानी भर गया और आमजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।पार्षद गुड्डू चौहान ने कहा कि हर साल 15 मई से पहले नालों की सफाई कर ली जाती थी, लेकिन इस बार अब तक नाले साफ नहीं हुए हैं। मेरे ही वार्ड में अब तक नालों की सफाई नहीं हुई है। रविवार को ही शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई और लोग परेशान होते रहे। जलभराव के लिए मेयर-निगम प्रशासन जिम्मेदार है। कांग्रेस पार्षद दल ने 21 जून को ही मेयर मालती राय को लेटर लिखा था और विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। बावजूद न सत्र बुलाया गया और न ही नालों की सफाई में तेजी लाई गई। मेयर जल्द विशेष सत्र बुलाएं और सभी 85 वार्डों के नालों की सफाई पर चर्चा करें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |