Advertisement
हमेशा अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में फिल्मी गीत गाकर लोगों की खूब दाद बटोरी। संगीत प्रेमी विजयवर्गीय अकसर भजन गाते हैं, लेकिन कार्यक्रम का अंदाज देख फिल्मी गीत गाने से भी नहीं चूकते। बुधवार को उन्होंने कार्यक्रम में लोगों की फरमाइश पर तीन-चार गीत गाए और खूब हंसी-मजाक भी की।दरअसल ‘वर्ल्ड म्यूजिक डे’ पर कृष्ण पुरा छत्री पर 24 घंटे चलने वाले संगीत के कार्यक्रम में वे शामिल हुए। यहां लोगों ने उनसे आग्रह किया तो उन्होंने अपनी पसंद के फिल्मी गीत सुनाना शुरू किए। उन्होंने दूर रहकर न करो बात करीब आ जाओ…., इशारों...इशारों में दिल लेने वाले…, तुझको पुकारे मेरा प्यार… जैसे गीत गाए तो खूब तालियां बजी। इस दौरान आपस में खूब हंसी-ठिठोली भी हुई और विजयवर्गीय ने भी खूब ठहाके लगाए। इस बार विजयवर्गीय खूब मूड में थे और अपने नजदीकियों से खूब हंसी-मजाक भी की। हालांकि उनके द्वारा गाए कुछ गीतों के मुखड़े वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से भी मेल खाते हैं, जिसे लेकर कांग्रेसी इसे रोचक अंदाज में ले रहे हैं।इस मौके पर उन्होंने गीत-संगीत को लेकर बात की और यह भी कहा कि जो संगीत से जुड़ा है वह कभी बूढ़ा नहीं होता। रोमांटिक गीतों के अलावा उन्होंने ‘आपके पहलू में आकर रो दिए…’ गाना भी गाया। सबसे आखिरी में ‘चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो…’ गाया तो जमकर तालियां बजी। खास बात यह कि विजयवर्गीय को अधिकांश गाने यादे हैंं। हालांकि उनके पास कांग्रेस नेता कमलेश खंडेलवाल बैठे थे जो मोबाइल पर उन्हें गीत गाने के लिए दिखा रहे थे लेकिन इसकी जरूरत कम पड़ी। एक बात उन्होंने दोहराई कि न तो मैंने संगीत सीखा, न कभी संगीत महाविद्यालय के सामने से गुजरा हूं, लेकिन मुझे गीत-संगीत का शौक शुरू से ही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |