Advertisement
ग्वालियर में विधानसभा चुनाव से पहले आक्रामक रुख अपना चुकी कांग्रेस ने गुरुवार को फूलबाग चौराहे पर धरना दिया, बता दें कि इस धरने का नेतृत्व नगर की प्रथम नागरिक महापौर ने किया, उन्होंने आरोप लगाये कि ग्वालियर में चूँकि कांग्रेस की नगर सरकार है इसलिए मेयर इन काउन्सिल से पास होने वाले प्रस्तावों पर भाजपा शासित राज्य सरकार अड़ंगा लगा रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ ग्वालियर की जनता के साथ ही नहीं एक महिला महापौर के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है।मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी तैयारी में हैं और सबका ध्यान अधिक से अधिक विकास कराने पर है लेकिन ग्वालियर में स्थिति थोड़ी अलग है, यहाँ महापौर कांग्रेस की है यानि नगर सरकार कांग्रेस की है और प्रदेश में सरकार भाजपा की है तो दोनों में विकास को लेकर रस्सा कशी चल रही है।कांग्रेस महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित सरकार के इशारे पर मेयर इन काउन्सिल से पास प्रस्तावों को नगर निगम परिषद् तक में पहुँचने नहीं दिया जाता उसमें सरकार अड़ंगे लगा रही है , भाजपा की सरकार नहीं चाहती कि एक महिला महापौर अच्छा काम करे और शहर में विकास हो, इसलिए वे आज धरने पर हैं और जब तक जनता के साथ अन्याय होता रहेगा और वे सड़क पर उतरती रहेंगी।महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि हमने जब चुनाव लड़ा था तब जनता से वादा किया था कि जल कर माफ़ करेंगे, गार्बेज शुल्क कम करेंगे, मैंने एमआईसी से इसे पास भी किया लेकिन भाजपा के लोग इसे नहीं चाहते इसलिए जनता की भलाई के काम में रोड़ा अटका रहे हैं।महापौर के पति ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने कहा कि 57 साल बाद ग्वालियर में कांग्रेस की महापौर चुनी गई, इसलिए भाजपा की सरकार ग्वालियर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है , जो संकल्प एम्आईसी पास कर रही है उसे परिषद् से स्वीकृति नहीं मिल रही, शहर का विकास रुका हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |