Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं,जहां बाइडेन उनके लिए डिनर पार्टी होस्ट करने वाले हैं.लेकिन उससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर और टेस्ला के CEO एलन मस्क से मुलाकात की.एलन मस्क ने उनकी तारीफ की है। PM के इस दौरे के पहले कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'एलन मस्क ने जो कहा, उसे देखकर कांग्रेसी जल रहे होंगे। उनकी जलन मिटाने के लिए बरनॉल ही भेजा जा सकता है।'भोपाल में अपने आवास पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री मिश्रा ने कहा, 'कांग्रेस वालों, आज तो आपकी चिड़िया उड़ गई होगी। मस्क ने मोदी जी की तारीफ कर दी। समूचा विश्व आज मोदी जी के सम्मान में खड़ा है। यह होती है हर भारतीय के वोट की ताकत। ये होते हैं वैश्विक नेता, जिनसे आज पूरा देश अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। कभी ऑटोग्राफ मांगना, कभी रेड कारपेट बिछाकर अमेरिका का स्वागत करना, वास्तव में जब वह दृश्य सामने आ रहा था, तब गर्व हो रहा था।'नरोत्तम ने कहा, 'एक वो आपके कांग्रेस के नेता थे, जो विदेश गए। कोई दिन ऐसा नहीं था, जब भारत की छवि गिराने का प्रयास न किया हो। एक मोदी जी हैं, जो भारत के स्वाभिमान और सम्मान को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं ने मोदी जी की यात्रा पर जो प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं, यह स्पष्ट दिख रहा है कि वो जलकर बोल रहे हैं।नरोत्तम मिश्रा ने योग दिवस को लेकर कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, 'न प्रियंका, राहुल, सोनिया और न कमलनाथ, दिग्विजय सिंह... कोई भी आपको योग करते हुए नहीं मिलेगा। 180 देश इसको अंगीकार, स्वीकार कर रहे हैं। उससे भी इनको एलर्जी है। मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने पर आ गए। संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों का विरोध करने पर आ गए हैं। यही कांग्रेस है।'
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |