Advertisement
प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के छोटे भाई पर कुछ बदमाशों ने कातिलाना हमला किया है। बदमाश गाली गलोज कर रहे थे, जब उनको रोका तो वह गुस्से में आ गए। कार को घुमाकर लाए और ऊर्जा मंत्री के भाई पर चढ़ाकर उनकी हत्या का प्रयास किया। कार सवारों ने ऐसा दो बार किया, किस्मत से एक ट्रैक्टर बीच में आ जाने से कार सवार अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ऋतुराज होटल के पास शुक्रवार देर रात की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पांच बदमाशों को पकड़ लिया है, जबकि एक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।हजीरा कांचमिल निवासी बबलू तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई हैं और उनका पुरानी छावनी चौराहे पर ऋतुराज होटल है। शुक्रवार रात वह होटल के पास खरीदी गई जमीन पर काम देखने के लिए स्टॉफ के साथ वहां पर चल रहे काम को देखने गए थे। काम देखकर वह वापस आ रहे थे कि तभी एक स्कार्पियो व अन्य कार से करीब आधा दर्जन लोग आए और सड़क पर खड़े होकर आपस में गाली गलौज करने लगे। काफी देर से उनकी गाली गलौज सुन रहे बबलू तोमर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह उनसे ही उलझने लगे। उनके साथ मौजूद स्टॉफ ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने तो होटल संचालक वहां से जाने लगे, इसी बीच गाली गलौज कर रहे बदमाशों ने अपने वाहन स्टार्ट किए और उन पर अपने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। पहली बार में वह अपने स्थान से हट गए तो दोनों वाहन चालकों ने उन पर दोबारा वाहन चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन इसी समय एक ट्रैक्टर के बीच में आने पर वह बच गए। मामले का पता चलते ही अन्य स्टॉफ के सदस्य भी वहां पर पहुंच गए तो हमलावर भागने लगे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांच को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी अपने वाहन को भगा ले गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |