Advertisement
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भिंड में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने महाकाल लोक घोटाला और सतपुड़ा भवन पर लगी हुई आग को लेकर सीधे शिवराज सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि महाकाल लोक जैसे पवित्र स्थान पर घोटाला करके शिवराज सरकार ने सारी हदें पार कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि सतपुड़ा भवन पर लगी में घोटालों की फाइलें स्वाह की गई है। जब भी चीज आया है सरकारी कार्यालयों में आग लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा की जाने वाली घोटालों के विरोध में 24 जून को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन होने जा रहा है।नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह शुक्रवार को भिंड आए, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली। वहीं पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार ने प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचार उज्जैन के महाकाल लोक निर्माण में किया गया, कीमत से 30 गुना पेमेंट हुआ है, उसके बावजूद जरा सी हवा में सप्त ऋषियों की मूर्तियां खंडित हो गई, जबकि कांग्रेस ने महाकाल लोक निर्माण के लिए करीब 300 करोड़ के बजट का प्रावधान बनाया था। वहीं महाकाल लोक का निर्माण 700 से 800 करोड़ में बनकर तैयार हुआ, जिसमें महा घोटाला हुआ है। इसके अलावा छात्रवृत्ति घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला हुआ है।लहार विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर भी भाजपा सरकार को दोषी ठहराए है। उन्होंने कहा कि सतपुड़ा भवन में कई अधिकारियों के घोटाले की उजागर होने वाली फाइलों के अलावा कोरोना काल का घोटाला के दस्तावेज, नर्सिंग कॉलेज एवं स्वास्थ्य विभाग सहित कई फाइलें रखी थी। इन सही घोटालों को नष्ट किए जाने की साजिश रची गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक मंजिल नहीं बल्कि कई मंजिलों में आग लगी, सैकड़ों कर्मचारी थे वह सुरक्षित बच गए, लेकिन एक भी फाइल नहीं बची, फायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंची, आग बुझाने की करोड़ों रूपए की मशीन का ड्राइवर मौके पर नहीं था, इससे प्रतीत होता है कि सतपुड़ा भवन में इन घोटालों को छुपाने के लिए जानबूझकर आग लगाई गई। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि महाकाल लोक घोटाला, सतपुड़ा भवन में आग लगना, छात्रवृत्ति घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला इन बड़े घोटालों को लेकर कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन 24 जून को करेगी और इन घोटालों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भी करेगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |