Advertisement
सागर में मंत्रियों के बीच खींचतान का मामला जैसे-तैसे ठंडा पड़ता जा रहा था कि अब सिंधिया के करीबी मंत्री पर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगवाने का आरोप लग गया। बुधवार को सीएम हाउस में हुई गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कोलारस से भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मुख्यमंत्री से पंचायत मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया की शिकायत की। आरोप लगाया कि सिसोदिया भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद थे। विधायक इतने गुस्से में थे कि वे बैठक छोड़कर जाने लगे, तो वरिष्ठ नेताओं ने समझाइश देकर शांत किया।बुधवार को सीएम हाउस में शिवपुरी जिले के कोर कमेटी के पदाधिकारियों, सांसद, विधायक की बैठक में हुआ। बैठक के दौरान पार्टी में असंतोष खत्म करने को लेकर चर्चा शुरू हुई। इसी बीच, कोलारस विधायक बीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि इस तरह की बैठक का मतलब नहीं है। जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। इसके बाद वे उठकर बैठक से जाने लगे, तो सीएम समेत अन्य पार्टी नेताओं ने उन्हें रोका। विधायक को समझाइश दी गई। वे काफी देर तक असंतुष्ट से दिखे।बैठक में सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से पूछा कि जब सरकार हर वर्ग के लिए इतनी अच्छी योजनाओं का लाभ दिला रही है, तो आखिर क्यों यह माहौल बन रहा है कि बीजेपी सरकार नहीं आ रही है। बीजेपी नेताओं से सीएम ने सूची मांगी कि विधानसभा चुनाव के पहले कौन से ऐसे काम किए जा सकते हैं। इसके बाद पब्लिक पर अच्छा असर हो और उसका फायदा पार्टी को मिले।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |