Advertisement
मोदी सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए है, योजनाओं और उपलब्धियों बताने बीजेपी के नेता गांव-गांव जा रहे है। लोकसभा स्तर पर केंद्रीय मंत्रियों को कार्यक्रमों का प्रभारी बनाया गया है। मध्यप्रदेश में 4 लोकसभा सीटों के प्रभारी केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली गुरूवार को खंडवा पहुंचे, यहां उन्होंने सोशल मीडिया वर्कर्स की बैठक ली। इसके पूर्व प्रेसवार्ता में एक-दो सवालों के जवाब दिए। जब स्थानीय मुद्दे उठाए गए तो केंद्रीय मंत्री ने धन्यवाद कहकर प्रेसवार्ता छोड़ दी .खंडवा में केंद्र सरकार के एनएचएआई विभाग द्वारा नेशनल हाईवे बनाए जा रहा है। अगले जुलाई महीने तक धनगांव से बोरगांव बुजुर्ग तक का प्रोजेक्ट पूरा हो जाना चाहिए। लेकिन निर्माण की गति इतनी धीमी है कि, प्रोजेक्ट पूरा होने में अगले साल 2024 तक लोकसभा चुनाव आ जाएगा। रही बात रेल प्रोजेक्ट की तो इंदौर-अकोला ब्रॉडगेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट 6 साल से अधूरा चल रहा है। इसके अलावा शहर का एकमात्र तीन पुलिया ओवरब्रिज को देखा जाए तो 2019 में बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन 2023 तक 40 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो सका। इस हिसाब से देखा जाए तो ओवरब्रिज बनने तक 2028 आ जाएगा।प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने यह हकीहत रखी गई तो उन्होंने कहा कि विकास देखना हो तो नार्थ-ईस्ट आ जाओ। मैं असम का रहने वाला हूं। वहां पर मोदी सरकार ने बहुत सारे काम करवाएं है। जबकि पूर्व पीएम मनमोहनसिंह हमारे असम राज्य से ही राज्यसभा जाते थे। लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं करवाया। पत्रकारों ने मणिपुर हिंसा का जिक्र किया तो मंत्री ने जवाब देने से बचना चाहा। आखिरकार, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर गोल-मोल जवाब देते रहे। पत्रकारों ने क्रूड ऑयल के सस्ता होने के बाद भी डीजल-पेट्रोल महंगा होने की बात कहीं थी तो कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |