Advertisement
चोरों के हौसले दिनोदिन बढ़ते ही जा रहे है.ग्वालियर के पास एक बार फिर ट्रेन के AC कोच में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। खजुराहो से दिल्ली के लिए सफर कर रहे एक परिवार से गहनों से भरा पर्स चोरी कर ले गए हैं। वारदात बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 1 से 2.30 बजे के लगभग झांसी-ग्वालियर स्टेशन के बीच हुई है। पर्स में सोने के तीन हार सहित सात लाख रुपए के गहने रखे हुए थे। जब परिवार की महिला सदस्य की नींद खुली तो उनका पर्स नहीं देख उन्होंने अन्य सदस्यों को सूचित किया। तत्काल अंदर ही RPF को सूचना दी गई। जिस AC कोच में वारदात हुई है उससे ही पेंट्रीकार भी जुड़ी हुई थी। चोरी गया पर्स कोच के टॉयलेट के पास खाली पड़ा मिला है। जिस पर रेलवे पुलिस फोर्स ने पेंट्रीकार के स्टाफ से भी पूछताछ की है। पीड़ित परिवार ने ग्वालियर GRP थाना में चोरी की शिकायत की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।उत्तर प्रदेश के नोएडा गौतम बुद्ध नगर एलीट गोल्फ डी-1501 निवासी अवधेश मिश्रा, पत्नी नेहा कॉल (36) व अन्य सदस्यों के साथ पत्नी के मायके खजुराहों में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार रात उनका खजुराहो से दिल्ली लौटने के लिए गीतांजलि एक्सप्रेस में सेकंड AC में रिजर्वेशन था। वह HA कोच में सीट नंबर 9, 10, 11 पर वह सफर कर रहे थे। 9 नंबस सीट पर अवधेश मिश्रा की पत्नी नेहा थीं। शादी से लौटने के साथ ही उनके पास गहने भी थे जिसमें कुछ नए तो कुछ पुश्तैनी भी थे। नेहा ने अपने हैंड पर्स में ही गहनों का पाउच रख लिया। इसके बाद वह पर्स को अपने पास रखकर सो गईं। झांसी स्टेशन निकलने के बाद और ग्वालियर स्टेशन आने के पहले उनका पर्स कोई चोरी कर ले गया। रात 2.30 बजे जब नेहा की नींद टूटी तो उन्होंने देखा कि उनका पर्स नहीं है। तत्काल अवधेश व अन्य सदस्यों को सूचना दी। पर्स चोरी होने का पता चलते ही परिवार ने सबसे पहले ट्रेन में चलने वाले रेलवे पुलिस फोर्स को सूचना दी। रात ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी आए और आसपास छानबीन की, लेकिन गहनों का कुछ पता नहीं चला।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |