Advertisement
कोलार के कजलीखेड़ा तक बस चलाये जाने की राजनीति में विधयक रामेश्वए शर्मा ,महापौर आलोक शर्मा पर भारी पड़ गए। अब कजलीखेड़ा तक बस चलाने को हरी झंडी मिला गई है।
शहर में बंद पड़े रूटों पर जल्द से जल्द लो फ्लोर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। 10 नए रूटों के लिए 102 मिडी बसों को फरवरी अंत तक लाकर मार्च से इनका संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। यह निर्णय भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की बैठक में लिया गया।
आईएसबीटी स्थित बीसीएलएल कार्यालय में बोर्ड के चेयरमैन महापौर आलोक शर्मा व आयुक्त छवि भारद्वाज की उपस्थिति में नवनियुक्त डायरेक्टर केवल मिश्रा और ओपी भारद्वाज को पदभार ग्रहण कराया गया। इस मौके पर विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा भी पहुंचे। संयुक्त बैठक में शहर में लोक परिवहन सेवा को बेहतर करने की दिशा में कई अहम निर्णय लिए गए। विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर एसआर 1 रूट की लो फ्लोर बसों का विस्तार होगा। वर्तमान में इस रूट की बसें सीहोर नाका से बैरागढ़ चीचली तक चल रही हैं। अब ये बैरागढ़ चीचली से आगे कजलीखेड़ा तक जाएंगी। इससे 50 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। बीसीएलएल के अधिकारियों ने बताया कि रूट विस्तार के लिए आरटीओ में आवेदन भी दिया जा चुका है। ज्ञात हो कि सप्ताह भर पहले विधायक ने कजलीखेड़ा तक बसें चलाने की मांग की थी। उन्होंने बस में सफर करके ट्रायल भी लिया था।
अवैध वाहनों को लेकर बनेगी रूपरेखा
बैठक में चर्चा के दौरान सामने आया कि लो फ्लोर के रूट पर अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है। इससे लोक परिवहन सेवा पटरी पर नहीं आ पा रही है। इस पर महापौर शर्मा ने कहा कि अवैध वाहनों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाए। ताकि लोक परिवहन सेवा बेहतर हो सके।
बधाई देने वालों की भीड़
बीसीएलएल के नवनियुक्त डायरेक्टर मिश्रा को बधाई देने के लिए पूर्व महापौर कृष्णा गौर, निगम परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, एमआईसी मेंबर, भाजपा-कांग्रेस पार्षद सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। महापौर ने कहा कि कई बार वह बीसीएलएल के लिए समय नहीं दे पाते थे। ऐसे में नए डायरेक्टर की नियुक्ति से मॉनीटरिंग व्यवस्था मजबूत होगी और बस सुविधा और बेहतर होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |