Advertisement
मध्यप्रदेश में चुनाव नजदीक है.जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर ली है.दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) एमपी के विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से जुट गई है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की टीम एमपी में डेरा डाले हुए है। आम आदमी पार्टी (आप) बडे़ राजनैतिक दलों के बजाए आदिवासी संगठनों के साथ गठबंधन करके चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। इसके तहत आम आदमी पार्टी ने आदिवासी संगठनों से सीटों की जानकारी मांगी है।आम आदमी पार्टी ने आदिवासियों के चर्चित संगठन जयस के दोनों धड़ों के नेताओं से चर्चा की है। इसके अलावा आप पार्टी की गौड़वाना गणतंत्र पार्टी, भारतीय गौंडवाना पार्टी के नेताओं से भी चर्चा हुई है। आम आदमी पार्टी ने आदिवासी संगठनों ने उनके प्रभाव वाली सीटों की जानकारी मांगी है। आप के एक पदाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में आदिवासियों के अलग- अलग संगठन प्रभावशाली हैं। ऐसे में जिस संगठन का जहां प्रभाव है वहां उनके साथ गठबंधन करके उम्मीदवार उतारे जाएंगे।जिला पंचायत अध्यक्षों, जनपद पंचायत अध्यक्षों, नगरीय निकायों के अध्यक्षों के चुनाव लड़ने की संभावनाओं को लेकर भी आप पार्टी सर्वे करा रही है। जिला पंचायत के चुनाव में बडे़ अंतर से जीतने वाले सदस्यों और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव करीब से हारे नेताओं को लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस एनालिसिस के बाद जीते, हारे उम्मीदवारों और नेताओं की पारिवारिक राजनैतिक पृष्ठभूमि, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी तैयार की जा रही है। हर व्यक्ति की रिपोर्ट में यह भी देखा जा रहा है कि उस पर करप्शन या क्राइम का रिकॉर्ड तो नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो कई नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों को आम आदमी पार्टी चुनाव के मैदान में उतार सकती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |