Advertisement
जैसे-जैसे मध्यप्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं,वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है.कांग्रेस में CM के चेहरे को लेकर मची अंदरूनी खींचतान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बीच चल रही जुबानी जंग पर शिवराज ने कहा- अब नेता कौन है, मुझे समझ नहीं आता। कोई कहते हैं भावी, फिर वही कहलवाते हैं अवश्यंभावी। उन्हीं की पार्टी के एक नेता कह देते हैं कि वे तो फेस ही नहीं हैं।शिवराज ने कहा- अब कोई ये कहे कि नेता प्रतिपक्ष नेता ही नहीं हैं। उनको विधायकों ने कब चुना? अभी तो शादी - विवाह कुछ हुआ नहीं है, तय भी नहीं है, लेकिन लोग तो शेरवानी सिलवाकर, पहनकर घूम रहे हैं। सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लट्ठा।मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का भी पलटवार आया। उन्होंने ट्वीट किया- भाजपा की तरह झूठे नारियल फोड़ना, गाल बजाना और झूठ की मशीन को डबल स्पीड पर चलाना हमारा काम नहीं है।मंदसौर में कांग्रेस के श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर CM ने कहा- जब चुनाव आता है, तभी उन्हें मंदसौर याद आता है। इतने साल क्यों नहीं गए? पहले मुझे तो बता दें। मौतों पर राजनीतिक रोटियां सेंकना, ये कांग्रेस का ही शगल रहा है। चुनाव आए तो चल दो, अब तक क्यों नहीं गए पिपलिया?
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |