Advertisement
भोपाल। बालासोर में हुए ट्रेन हादसे और पश्चिम मध्य रेलवे की लापरवाही को लेकर आम आदमी पार्टी ने रेलवे व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि रेलवे को यात्रियों की जरा भी चिंता नहीं हैं। रेलवे का पूरा फोकस ब्रांडिंग करने और सुविधाएं बढ़ाकर किराया बढ़ाने पर है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और बचाव को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है।
रानी अग्रवाल ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे जोन को 87 सुरक्षा कवच दिए गए थे लेकिन इनमें से रेलवे ने एक भी नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि ये रेलवे की एक बड़ी लापरवाही है। क्या रेलवे बालासोर जैसे ट्रेन हादसे का इंतजार कर रहा है। जबकि रेलवे भी ये जानता है कि भोपाल के आस पास का 150 किलोमीटर का क्षेत्र काफी सेंसिटिव है। उसके बाद भी अबतक सुरक्षा कवच नहीं लगाए गए। बालासोर ट्रेन हादसे के बाद भी रेलवे कोई सबक नहीं ले रहा है और रोज लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
रानी अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में भोपाल से दिल्ली के लिए चली वंदे भारत एक्सप्रेस हर रोज दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। ट्रैक में मवेशियों के आ जाने से ट्रेन से ये मवेशी टकरा रहे हैं और ट्रेन क्षतिग्रस्त हो रही है लेकिन इसके बाद भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर रोज वंदे भारत एक्सप्रेस से मवेशी टकराने की घटना हो रही है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन रेलवे और केंद्र सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं हैं।
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे को अपने सभी जोन को फौरन सुरक्षा कवच लगाने के निर्देश देने चाहिए क्योंकि ये लाखों यात्रियों की सुरक्षा का मामला है। रेलवे को सुविधाओं के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा और बचाव को भी प्राथमिकता देनी चाहिए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |