Advertisement
21 फरवरी को मध्यप्रदेश विधानसभा में होने वाला राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली का अभिभाषण शराब दुकानें बंद करने और जल्द लागू होने जा रहे सरकार के सात मिशन पर केंद्रित रहेगा। इसे पचमढ़ी में 15 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री सचिवालय ने राज्यपाल के अभिभाषण के लिए विभागों से बीते एक साल की उपलब्धियों का ब्योरा मांगा था। इसके आधार पर अभिभाषण का खाका खींचा गया है। बताया जा रहा है कि इसमें नोटबंदी के बाद कैशलेस व्यवस्था को लेकर सरकार की ओर से उठाए कदमों का ब्योरा दिया जाएगा।
साथ ही युवा सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, आवास, नर्मदा सेवा, कृषि वानिकी और सूक्ष्म सिंचाई को लेकर लागू किए जाने वाले मिशन की घोषणा भी की जाएगी। नर्मदा तट से पांच किलोमीटर के दायरे में शराब दुकानें बंद करने के फैसले को ऐतिहासिक कदम बताने के साथ नर्मदा सेवा यात्रा का जिक्र भी होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |