Video

Advertisement


यूनिफॉर्म सिविल कोड सिर्फ मुसलमानों का मसला नहीं है-प्रवक्ता डॉ. एसक्यूआर इलियास
बोर्ड की बैठक में सुप्रीम कोर्ट में जो केस चल रहे हैं उन्हें पूरी ताकत के साथ लड़ा जाए

देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का मुद्दा अक्सर उठता है.अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. एसक्यूआर इलियास ने इसपर कहा की ये सिर्फ मुसलमानों का मसला नहीं है, उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में सुप्रीम कोर्ट में जो केस चल रहे हैं उन्हें पूरी ताकत के साथ लड़ा जाए, किस तरीके से हल किया जाए, इस पर चर्चा हुई साथ ही। समाज में लोगों की बेहतरी के लिए क्या कुछ हो सकता है। इस संबंध में बात की गई।दरअसल, इंदौर के पास ग्राम बंजारी स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया बंजारी मदरसा चौपाटी पीथमपुर में दो दिन 3 और 4 जून को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के 28वें इजलास (अधिवेशन) में देश भर के लगभग 150 मुस्लिम सदस्य शामिल हुए, जिसमें एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी, पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी, मौलाना तौकीर रजा, आरिफ मसूद शामिल थे। पहली बार 20 से 25 महिला सदस्य बैठक में महिला सदस्य मौजूद रही।बैठक में सर्वसम्मति से प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान, विचारक और बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी को 5वां अध्यक्ष चुना गया। बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना एस मोहम्मद की आकस्मिक मृत्यु के बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त था। उपाध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी (अमीर ए जमात ए इस्लामी हिंद) , डॉ. सैयद शाह खुसरो, गुलगरबा (सज्जादा नशीन, दरगाह गुलबर्गा शरीफ, महासचिव मौलाना मो. फजलुर रहीम मुजद्देदी, प्रवक्ता डॉ. एसक्यूआर इलियास को नियुक्त किया गया।

Kolar News 5 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.