Advertisement
भिंड। जिले के उमरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम लूट के इरादे से आए बदमाशों ने एक सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने व्यापारी को उसके घर के सामने ही गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की।
पुलिस के अनुसार, वारदात शुक्रवार शाम करीब साढ़े 7 बजे से 8 बजे के बीच की है। उमरी में सोने-चांदी का काम करने वाले मोहन सोनी (65) का घर भिंड-गोपालपुरा मार्ग पर है। शुक्रवार शाम वे साइकिल पर सवार होकर घर पहुंचे और घर का गेट खोलने लगे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने साइकिल के कैरियर पर बंधे थैले को छीनने की कोशिश की। व्यापारी ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि लुट के इरादे से आए बदमाशों ने सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2023 Kolar News.
Created By:
![]() |