Advertisement
भोपाल। उज्जैन के महाकाल महालोक में सप्तऋषि की प्रतिमाएं आंधी में उखड़ जाने के मामले को लेकर राजनीति गर्माती जा रही है। गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ताओं का एक दल उज्जैन के लिए रवाना हुआ है। यह दल भगवान महाकाल को इस मामले की जांच के लिए ज्ञापन देगा, वहीं नंदी महाराज के कानों में महालोक के निर्माण में हुए कथित भ्रष्टाचार की कहानी सुनाएंगे।
4 दिन पहले उज्जैन के महाकाल लोक में तेज हवाएं चलने से सप्त ऋषियों की प्रतिमाएं टूटने के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर गठित किए गए कांग्रेस के 7 सदस्य दल ने मंगलवार को उज्जैन के महाकाल लोक पहुंचकर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मूर्तियों की जांच की थी। जांच दल में शामिल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रतिमाओं को लगाने में बड़ा भ्रष्टाचार होने की बात कही थी। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह कांग्रेस प्रवक्ताओं का एक दल उज्जैन रवाना हुआ है।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने कहा कि पिछले 18 सालों से चल रहे मामा के झूठ का पर्दाफाश हुआ है। ये लोग भगवान को धोखा देते हैं तो इंसान को क्या छोड़ेंगे ? इन्होंने महाकाल को भी नहीं छोड़ा। सप्तऋषि की मूर्तियां हवा में 40 किलोमीटर की रफ्तार में ही हवा में गिर गई और टूट गई। हम सभी कांग्रेस प्रवक्ता गण एकत्रित होकर नंदी जी के कान में जाकर प्रार्थना करेंगे कि जो अहंकारी सरकार है उनका घमंड चूर करें और जो जनता त्रस्त है उसके लिए एक आवेदन हम बनाकर महाकाल के चरणों में देंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |