Advertisement
भोपाल। झाबुआ जिले के थांदला में मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में दुल्हन के मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां रखे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर विपक्षी कांग्रेस पार्टी हमलावर नजर आ रही है, वहीं भाजपा ने कांग्रेस को आपातकाल में जबरन की गई नसबंदियों की याद दिलाई है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मंगलवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बांटे गए गिफ्ट को लेकर अजीब स्थिति बन गई। वर-वधू उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने मेकअप बॉक्स खोलकर देखा। बॉक्स में कंडोम और गर्भ निरोधक टेबलेट निकलीं। सामूहिक विवाह समारोह के तहत 296 जोड़ों की शादी कराई गईं। इसमें प्रशासन ने दुल्हनों को ये गिफ्ट बांटे थे। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे शर्मनाक और बहन बेटियों का अपमान बताया है।
कांग्रेस की ओर से मीडिया का कामकाज देख रहीं संगीता शर्मा ने ट्वीट किया है- शिवराज जी कितना अपमान करेंगे आप मध्यप्रदेश की बहन-बेटियों का। कन्या विवाह योजना में मेकअप बॉक्स में "कंडोम" और "गर्भ निरोधक" गोलियां बांट रही है सरकार। झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में देश में पहली बार ऐसा शर्मनाक कृत्य हुआ है। वहीं, इसका जवाब देते हुए भाजपा की ओर से प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने मोर्चा संभाला और ट्वीट किया- संजय गांधी ने भारत में 60 लाख लोगों की नसबंदी उनकी मर्जी के बिना करवाई। आज के समय समाज के हर तबके में जागरूकता के लिए कार्य किए जा रहे हैं, जिससे परिवार नियोजन में किसी प्रकार की समस्या न हो।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |